पूर्व मेदिनीपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी नगर पालिका के वार्ड नंबर सात के शेरपुर इलाके में रहने वाले एक छात्र ने मंगलवार को पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत छात्र का नाम अर्घ्य भट्टाचार्य (18) था। अर्घ्य कांथी मॉडल इंस्टीट्यूशन के विज्ञान विभाग में 12वीं कक्षा का छात्र था।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, अर्घ्य बहुत मेधावी छात्र था। कुछ महीने पहले उसने अपने माता-पिता से एक मोबाइल फोन खरीदने की पेशकश की। उसके पिता ने एक महंगा मोबाइल फोन भी खरीद दिया था। इसके बाद पता चला कि अर्घ्य को ऑनलाइन मोबाइल पर फ्री-फायर गेम की लत लग गई। मोबाइल फोन खरीदने के बाद वह पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहा था। उसके बाद धीरे-धीरे ‘फ्री गेम’ अब ‘फ्री’ नहीं रहा। गेम के लिए अर्घ्य अपने पिता से पैसे मांगने लगा। लेकिन मामला समझ में आने पर पिता ने पैसे देना बंद कर दिया।

इसे लेकर पिछले दो दिनों से घर में हंगामा चल रहा था। मंगलवार की सुबह परिजनों ने उसे घर के पंखे से लटका हुआ देखा। सूचना मिलने पर कांथी थाने की पुलिस मौके पर गयी। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
