Read Time:1 Minute, 16 Second
हुगली, 28जून (हि. स.): पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्दवान(मेन) शाखा के अंतर्गत शेवड़ाफूली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह भीड़ भरी लोकल ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें श्रीरामपुर वॉल्श स्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे डाउन बैंडेल लोकल शेवड़ाफूली जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर आ रही थी। तभी चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवक रेलवे लाइन पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में शेवड़ाफूली जीआरपी थाने के पुलिसकर्मियों ने बचाया।

यात्री के पास एक मोबाइल फोन मिला है। जीआरपी युवक के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

अपने आस पास के खबरों के लिए इस पेज को फॉलो करें