Read Time:1 Minute, 22 Second
हुगली, 16 मार्च: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। हुगली जिले के तीन लोकसभा केंद्रों श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में पांचवें चरण में मतदान होगा।

हुगली जिला चुनाव अधिकारी की ओर से बताया गया कि इस बार हुगली जिले में कुल 4762689 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे जिनमें 112 तृतीय लिंग के मतदाता हैं।

जिले की तीन लोकसभा केंद्रों के लिए 26 अप्रैल को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 3 मई होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 6 मई होगी।

आगामी 20 मई को जिले के 5237 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा और 4 जून को मतों की गणना होगी और 6 में को चुनावी प्रक्रिया की आधिकारिक समाप्ति हो जाएगी।
