हुगली, 09 फरवरी(हि. स.)। हुगली जिले के रिषड़ा में जिले के जाने माने शिक्षण संस्थान जीत एजुकेश प्राइवेट लिमिटेड ने उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता का रहस्य समझाने एवम् उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए गुरुवार शाम ‘टापर्स सम्मेलन'(Toppers conference Rishra) नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में वर्ष 2014 से लेकर वर्ष 2023 तक रिषड़ा और आस पास के इलाके के स्कूलों में अपनी सफलता का परचम लहराने वाले वाले 15 छात्र-छात्राओं ने सैकड़ो उच्च माध्यमिक परीक्षार्थियों को सफलता के गुर सिखाए और साथ ही उनका मनोबल बढ़ाया।

संस्था के निदेशक जितेंद्र यादव उर्फ जीत सर ने बताया गत 10 वर्षों में हमारे संस्थान ने क्षेत्र के स्कूलों को प्रत्येक वर्ष टॉपर्स दिए हैं। इस वर्ष भी हमें और बेहरत करना है। छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए टॉपर्स को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान टॉपर्स ने परीक्षा के प्रश्न पत्रों के समाधान के तरीकों पर अपने विचार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं को बताया की कैसे वह परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

