Read Time:1 Minute, 19 Second
बखराबाद, 19 जनवरी: पश्चिम मेदिनीपुर जिले में बखाराबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर बोरे में भरा हुआ खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने बोरे में भरकर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया था। बोरे के ऊपर से ट्रेन के गुजरने के कारण शव काफी क्षतिग्रस्त हो गया था।

सूचना मिलते ही रेल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया। पुलिस ने शोक अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी खबर लिखे जाने तक शव के शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि युवक की हत्या कहीं और कर उसे रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया है।