हुगली, 18 जनवरी: हुगली जिले के रिषड़ा नगर पालिका के सात नंबर वार्ड के गोसाई बागान इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक का नाम दीपक जायसवाल (24) है। वह हेस्टिंग्स जूट मिल में कार्यरत है।घायल युवक को उसके परिवार के लोगों ने श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे कोलकाता रेफर कर दिया। घटना की खबर सुनकर रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन और स्थानीय पार्षद विजय सागर मिश्रा भी मौके पर पहुंचे।

घायल युवक की बहन सुनीता ने बताया कि दीपक नाइट ड्यूटी करके गुरुवार को सोया था। उठने के बाद वह साह विद्यालय के पास शौच करने गया था तभी उसे गोली मारी गई। सुनीता की बहन ने कहा की गोली लगने के बाद दीपक को स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचने को तैयार नहीं थे। परिवार के लोगों ने ही किसी तरह दीपक को श्रीरामपुर वाल्श से अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर दी। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है। हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके के सीसीटीवी को खंगाल रही है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है।
