बेतिया: प• चंपारण के लौरिया प्रखंड के लाकर सिसई पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लाकर सिसई के प्रांगण मे शिक्षा के मंदिर में शिक्षा संवाद के दौरान चटकी लाठियां चटकने से एक बच्ची घायल हो गई।

इस घटना के बाद विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई। विदित है की राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मे आज बिहार व केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित था उसी दौरान पिछे बैठे कुछ लोगो मे किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और कार्यक्रम समाप्त होते ही लाठी चटकने लगी । जिसमे एक बच्ची घायल हो गई।

वहीं इस कार्यक्रम के डीएपीओ (जिला सहायक प्रोग्राम पदाधिकारी शिक्षा विभाग) नरेंद्र कुमार ने ऑफ द कैमरा बताया की जिसने भी मारपीट की उसकी वीडियो फुटेज के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।
