Read Time:1 Minute, 0 Second
हुगली, 08 जनवरी: हुगली जिला मुख्यालय Chuchura में सोमवार शाम अदालत से सटे एक कैंटीन में अचानक Fire लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार ये आग सोमवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे लगी। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।
इसे भी पढ़ें: आंगनबाड़ी केंद्र पर अभिभावकों ने जड़ा ताला

कैंटीन के एक कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने शाम तकरीबन साढ़े सात बजे अचानक आग की लपटें उठती हुई देखीं। खबर लिखे जाने तक Chuchura Fire को पूरी तरह से काबू कर लिया गया था। हालांकि, इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका था।
