हुगली, 08 जनवरी: हुगली जिले के चांपदानी आदर्श श्रमिक विद्यामंदिर में को एड (Co -Ed) प्रणाली की शुरूआत सोमवार से हो गई। चांपदानी स्थित इस विद्यालय में पहले छात्र ही प्रवेश करते थे, लेकिन सोमवार को जब स्कूल खुला तो छात्राओं को भी प्रवेश करते देखा गया। यह देख इलाक़े के निवासी खुश हुए। स्थानीयो का कहना है कि अब छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: डीजे बंद करवाने गई पुलिस पर हमला, सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस वाले घायल

सोमवार प्रथम दिन स्कूल में छात्राओं को गुलाब फूल और चॉकलेट देकर स्वागत किया गया। छात्राएं भी काफी उत्साहित थी।इस अवसर पर शिक्षक प्रभारी देवाशीष सिन्हा राय, पार्षद अरुण मिश्रा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अतुल मिश्रा, शिक्षक ददन कुमार यादव, मनोज कुमार पान, बेबी यादव, विनिता मिश्रा सहित अन्य गणमान्य शिक्षक और नॉन टीचिंग स्टाफ मौजूद थे।

[…] इसे भी पढ़ें: चांपदानी आदर्श श्रमिक विद्यामंदिर मे… […]