Read Time:2 Minute, 3 Second

हुगली, 06 जनवरी: हुगली जिले के रिषड़ा के मैत्री पथ इलाके में शनिवार शाम 32वें रिषड़ा मेला का उद्घाटन हुआ। श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने इस मौके पर मेले के मुख्यद्वार का फीता काटा, ध्वाजारोहण किया, आकाश में रंग बिरंगे बैलून छोड़े और चंदनगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, डीसी(श्रीरामपुर) डा अरविंद आनंद, हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य के साथ दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। प्रदेश के राज्य संगीत बंग्लार माटी, बंग्लार जल के साथ मेले का उद्घाटन हुआ।
ये भी पढ़ें: श्रीरामपुर में शुरू हुआ 12वां पुस्तक मेला

इस मौके पर रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, चेयरमैन परिषद के अन्य सदस्य तथा कई सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें: अपने दल की गुटबाजी पर बिफरे विधायक असित मजूमदार
रिषड़ा का महाकुंभ कहे जाने वाले इस मेले का समापन 17 जनवरी को होगा। मेले के सांस्कृतिक मंच पर नित्य नए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।