बैरकपुर, 06 जनवरी : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के आनंदमयी पल्ली इलाके में स्थित एक घर से सुबह एक जूट मिल श्रमिक का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम समीर बिस्वास(55) था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
इसे भी पढ़े: राममंदिर: घर घर पहुंच कर अक्षत और निमंत्रण पत्र बांट रहे हैं संघ कार्यकर्ता

उल्लेखनीय कि समीर बाबू नैहाटी स्थित नादिया जूट मिल के कर्मचारी थे। पूजा से पहले उन्हें काम से निकाल दिया गया था। तभी से वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
समीर बाबू की रिश्तेदार बसंती बिस्वास ने कहा, ”पूजा से पहले काम छूट गया था। इसके बाद से परिवार में तनाव चल रहा था। लेकिन वह काफी टूट गये थे। वे कहते थे, कोई काम नहीं है, मैं जीना नहीं चाहता। और आज सुबह हमे घटना की खबर मिली।”
इसे भी पढ़े: गृहमंत्री अमित शाह के हाथों श्रीरामपुर थाना प्रभारी को मिला पुरस्कार

[…] इसे भी पढ़ें: बेरोजगार जूट श्रमिक ने की आत्महत्या […]