हुगली, 05 जनवरी: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी छह जनवरी, शनिवार, शाम 5:00 बजे रिषड़ा मेले का उद्घाटन करेंगे।

मेले में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहसीश चक्रवर्ती प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा श्रीरामपुर के विधायक डॉ सुदीप्तो राय, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुइन,चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावलगी, हुगली जिले की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य सहित रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन परिषद के सदस्य, पार्षद, रिषड़ा के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि एवं रिषड़ा के कई गणमान्य लोग उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
दरअसल रिषड़ा का महाकुंभ कहे जाने वाले रिषड़ा मिले का रिषड़ा के लाखों लोगों को साल भर इंतजार रहता है। मेले में रोज दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस वर्ष छह जनवरी से शुरू होकर 17 जनवरी तक चलने वाले इस मेले में इस बार भी भारी भीड़ होने की संभावना है।
