Read Time:55 Second
बारुईपुर, 31 दिसंबर: बारुईपुर के शासन रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शव के गले की नली और हाथ की नसें कटी हुई थीं।

बारुईपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी थी।
