पुरुलिया , 30 दिसंबर: आदिवासी समाज के लोगों ने अलग सरना धर्म कोड लाने की मांग को लेकर शनिवार सुबह से पुरुलिया में रेल अवरोध कर दिया। आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्यों ने शनिवार सुबह पुरुलिया के कांटाडी स्टेशन पर रेल अवरोध शुरू किया। रेल अवरोध के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की पुरुलिया चांडिल शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। रांची से हावड़ा जाने वाली बंदे भारत एक्सप्रेस पुरुलिया स्टेशन पर फंसी हुई है।

पुलिस इस मामले को सुलझाने की कोशिश में जुट गई थी। सुबह अवरोध शुरू होते ही पुलिस ने आदिवासी सेंगेल अभियान के नेताओं से बात की। लेकिन खबर लिखे जाने तक अवरोध जारी था।
आदिवासी सेंगेल अभियान के सदस्य अभी भी रेलवे लाइन के ऊपर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं, सुबह सात बजे शुरू इस अवरोध के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। वंदे एक अवरोधकारी ने बताया कि आदिवासी सेंगेल अभियान के राज्य नेतृत्व द्वारा 12 घंटे का बंद बुलाया गया है। हमारा बंद 12 घंटे का है। हम कम से कम 5-6 घंटे का अवरोध रखना चाहते हैं।
