अंग्रेजी कैलेंडर का नया वर्ष 2024 सोमवार से शुरू हो जाएगा। इसको लेकर पूरी में उत्साह देखने को मिल रहा है। पुराने वर्ष की खट्टी मीठी यादों को भूलकर नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में दुनिया लगी हुई है। इस खास मौके पर हम अपने प्रियजनों को निम्नलिखित संदेश भेजकर उनके दिल जीत सकते हैं।

1. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
2. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
3. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा
4. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से

5. इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
6. इस नए साल में.. जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार.
