पूर्व मेदिनीपुर, 27 दिसंबर: गत 24 दिसंबर को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में लाखों लोगों के साथ गीता पाठ किया था। कार्यक्रम में हिंदू संगठनों के प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज शामिल हुए थे। अब पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि ने कहा है कि नये साल में समुद्र तट पर स्थित जगन्नाथ देव के मंदिर के उद्घाटन के दिन वहां गीता पाठ का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा, जिले के सभी ब्राह्मणों को लेकर इस गीता पाठ का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर एक साथ 10 हजार लोग गीता पाठ करेंगे।

दरअसल पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पूर्व मेदिनीपुर जिले के समुद्र तट दीघा में भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण करवा रही है। 100 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर का निर्माण कार्य 2023 के अंत तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद नए वर्ष में इसका भव्य उद्घाटन होगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार यानी 24 तारीख को ब्रिगेड में कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू हुआ। ब्रिगेड को कुल 20 अलग-अलग डिवीजनों में बांटा गया था। प्रत्येक अनुभाग में पांच हजार लोगों के लिए गीता पाठ की व्यवस्था की गई थी।
