हुगली, 14 दिसंबर(डेस्क)। हुगली जिले के रिषड़ा के लोगों को तीन नंबर रेलवे फाटक पर लंबे समय तक लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए तकरीबन डेढ़ वर्ष पहले रिषड़ा अंडर पास के निर्माण का काम रेलवे और रिषड़ा नगरपालिका के सहयोग से शुरू हुआ था। लेकिन पिछले तकरीबन दो महीनों से रिषड़ा अंडर पास के निर्माण का काम बंद है।

सूत्रों की माने तो इस वर्ष बरसात के मौसम में बरसात का हवाला देते हुए इस अंडर पास के निर्माण का कार्य रोक दिया गया था। लेकिन अब जाड़े का मौसम आ जाने के बावजूद फिर से काम शुरू नहीं हो पाया है। रिषड़ा अंडर पास के काम को जल्द पूरा करने की मांग अब रिषड़ा में जोर पकड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह चाहते हैं कि इस अंडरपास के निर्माण के कार्य जल्द से जल्द पूरा हो।

दरअसल, एक बार पहले भी रिषड़ा अंडर पास के निर्माण को ग्रहण लग गया था जब कुछ लोग इस अंडर पास के निर्माण के खिलाफ अदालत चले गए थे। लेकिन बाद में अदालत के निर्देश के बाद इस अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू तो हुआ। लेकिन इस बरसात में फिर रुक गया।

विशेषज्ञों का कहना है कि जब किसी भी प्रोजेक्ट का काम समय पर नहीं होता और उसमें देरी होती है तो उसे प्रोजेक्ट में लगने वाला खर्च भी बढ़ जाता है।
बहरहाल, पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने शुक्रवार को हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि रेलवे के शेड्यूल के मुताबिक ही रिषड़ा एवं अन्य अंडरपासों का काम हो रहा है।