हुगली, 02 दिसंबर(डेस्क): हुगली जिले में उत्तरपाड़ा थानांतर्गत हिन्दमोटर के एक नंबर बीएन दास रोड इलाके में स्थित एक आवासन के एक फ्लैट का ताला तोड़कर पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। महिला के शव के पास उसका बेटा बैठा हुआ था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत महिला का नाम कल्याणी हाजरा (65) था। वह बैंक की रिटायर्ड कर्मचारी थी। वह अपने बेटे शुभ्रनील के साथ फ्लैट में रहती थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला कुछ दिनों से बीमार थी। उनके फ्लैट का दरवाजा पिछले तीन दिनों से बंद था।

उनके फ्लैट में काम करने वाली परिचारिका गीता दास ने बताया की दो दिनों बाद शनिवार को जब वह काम करने आई तो उन्होंने पाया कि फ्लैट के भीतर से दुर्गंध आ रहा था। कल्याणी हाजरा अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हुई थी। कल्याणी के बेटे शुभ्रनील ने बताया कि वह नींद की दवा खाकर सो रही हैं। जब परिचारिका गीता दास ने घर से निकलने की कोशिश की तो कुछ देर तक शुभ्रनील ने उसे घर में ही रोक लिया। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया इस पर शुभ्रनील दरवाजा खोल दिया। परिचारिका गीता दास के निकल जाने के बाद शुभ्रनील ने फिर से दरवाजा बंद कर लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर कल्याणी हाजरा के शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुभ्रनील मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस मामले की जांच में ड्यूटी है। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। बहरहाल, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।
