Read Time:1 Minute, 13 Second
हुगली, 22 नवंबर(डेस्क)। हुगली जिले के रिषड़ा के वेलिंगटन जूट मिल मैदान में नवयुवक दल द्वारा आयोजित जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन समारोह में रिषड़ा नगरपालिका के 11 नंबर वार्ड की पार्षद शशि सिंह झा ने राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को उपहार स्वरूप तलवार भेंट किया।

भाजपा पार्षद ने बुधवार को बताया की मां जगद्धात्री जगत की रक्षा करती हैं। वह दुर्गा का ही रूप हैं। मां दुर्गा के हाथों में तलवार सुसज्जित रहता है। इसलिए उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को तलवार भेंट किया। भाजपा पार्षद द्वारा नेता प्रतिपक्ष को तलवार भेंट किया जाना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
