Read Time:1 Minute, 9 Second
हुगली, 20 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले में खानाकुल थाना अंतर्गत बलपाई ग्राम के तालसारी इलाके में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम विश्वजीत गाइन (42) और उत्तम सिंह (53) थे। विश्वजीत दौलत चौक और उत्तम बलपाई ग्राम का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि दोनों बाइक से नातिबपुर जा रहे थे तभी तालसारी इलाके में एक इंजनवेन के साथ बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में विश्वजीत और उत्तम घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आरामबाग अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

