Read Time:3 Minute, 42 Second
हुगली, 19 नवंबर(डेस्क): राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार शाम हुगली जिले के रिषड़ा प्रेम घाट पर आयोजित छठोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया और छठव्रतियों को बधाई दी। इस मौके पर हुगली जिला कलक्टर मुक्ता आर्या , चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी , श्रीरामपुर के एसडीओ शम्भूदीप सरकार , डीसीपी (श्रीरामपुर जोन) डॉक्टर अरविन्द आनंद, श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुइन, श्रीरामपुर विधायक डॉक्टर सुदीप्तो राय, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाईस चेयरमैन जाहिद हसन खान, रिषड़ा के सीआई प्रबीर दत्ता, रिषड़ा थाना प्रभारी संजय सरकार, रिषड़ा शहर तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज साव, पार्षद सुख सागर मिश्रा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मौके पर सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही। रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने कहा कि छठ सूर्य उपासना का पर्व है जो शांति, एकता, अखंडता और सौहार्द की अटूट मिसाल पेश करता है। पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी ने कहा कि छठ पर्व पुलिस प्रशासन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से लेकर जल मार्ग पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। गोताखोर, स्पीड बोट्स की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सीसीटीवी, ड्रोन से भी छठ घाटों पर विशेष नजर रखी जा रही है। लगभग एक हजार सुरक्षाकर्मी चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए तैनात किये गए हैं। सभी तरह की आपातकालीन व्यवस्था भी की गई है। माइकिंग, लाइट तथा नगरपालिका के तरफ से हरेक तरह के इंतजाम किये गए हैं। चुंचुड़ा से उत्तरपाड़ा तक के घाटों में सुरक्षा के इंतजाम छठ पर्व के समापन तक रहेगा।

छठ पर्व के दौरान रेलवे प्रशासन के तरफ से रिषड़ा के चार और तीन नंबर रेल गेट पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। रिसड़ा के नौ घाटों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी। सुरक्षा के घेरे में पहला अर्ध्य दिया गया।
इसी तरह चांपदानी के इंदिरा मैदान, पलता घाट में भी हजारों की तादाद में छठ व्रतियों ने छठ पर्व का पालन किया। हिंदमोटर, उत्तरपाड़ा, कोन्ननगर, श्रीरामपुर, भद्रेश्वर, बांसबेड़िया आदि इलाकों में भी गंगा घाटों पर छठव्रतियों की भीड़ रही।
