Read Time:1 Minute, 20 Second
सिंगूर, 17 नवंबर(डेस्क): आलू की खेती के मौसम में खाद को अधिक दाम पर बेचने की शिकायत के बाद हुगली जिले के सिंगूर में शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने अभियान चलाकर खाद विक्रेताओं को सचेत किया।
आरोप है कि इलाके के कई खाद विक्रेता खाद की बोरियों पर अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक कीमत वसूल रहे हैं। शुक्रवार को हुगली जिला पुलिस(ग्रामीण) के डीएसपी निमाई चौधरी और सिंगूर थाना प्रभारी जयंत पाल के नेतृत्व में सिंगूर की विभिन्न दुकानों में आभियान चलाया गया।
डीएसपी निमाई चौधरी ने बताया कि किसानों से अधिक दाम लेने वालो पर कार्रवाई होगी। एक दुकान के मालिक ने कहा कि लाइसेंस प्राप्त उर्वरक विक्रेता ऐसा नहीं कर सकते , लेकिन बिना लाइसेंस वाले व्यापारी इस आलू सीजन में उर्वरक की ऊंची कीमत वसूल कर मुनाफा कमाते है।