Read Time:2 Minute, 0 Second
हुगली, 17 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले के चंदननगर में छह जगद्धात्री पूजा मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया।

मुख्यमंत्री के हाथों वर्चुअली उद्घाटन होने वाले माड़पों में खालिसानी ब्राह्मण पाड़ा जगद्धात्री पूजा कमेटी, हाटखोला देवकपाड़ा जगद्धात्री पूजा कमिटी, उरदी बाजार सार्वजनिक जगद्धात्री पूजा कमिटी, बारासात बनर्जी पाड़ा मध्यांचल जगद्धात्री पूजा कमेटी, बोड़ो सार्वजनिक श्री श्री जगद्धात्री पूजा कमेटी और दिनेरमारडंगा तालपुकुर धार सार्वजनिक जगद्धात्री पूजा कमेटी शामिल रहीं।

इस मौके पर खालिसानी ब्राह्मण पाड़ा पूजा मंडप में राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनिल सेन, हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावालगी, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, चंदननगर के सूचना व सांस्कृतिक विभाग के अधिकारी स्वर्णाली दास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
दरअसल, चंदननगर की जगद्धात्री पूजा देश में विख्यात है। यहां के भव्य पूजा मंडपों और दृष्टि आकर्षक लाइटिंग को देखने के लिए पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ साथ देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं।
