Read Time:3 Minute, 22 Second
हुगली, 17 नवंबर(डेस्क): चंदननगर में आयोजित होने वाले जगद्धात्री पूजा का गाइड मैप चंदननगर थाने के समक्ष आयोजित एक प्रेस वार्ता के माध्यम से शुक्रवार शाम जारी कर दिया गया।

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमे डीसीपी चंदननगर इशानी पाल, डीसीपी श्रीरामपुर डॉक्टर अरविन्द आनंद, मंत्री इंद्रनिल सेन समेत कई अन्य मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस वर्ष चंदननगर चार तरह के कार्ड जारी किये गए हैं इनमे से प्रेस कार्ड, चाइल्ड कार्ड, नागरिक कार्ड और आपातकालीन कार्ड है।

इस वर्ष चंदननगर, मानकुंडू, भदेश्वर और चांपदानी में कुल 177 सार्वजनिक पूजाओं का आयोजन होने जा रहा है। इनमे से 62 पूजा कमेटियों को कार्निवल ( शोभायात्रा ) की अनुमति प्रदान की गई है। कुल 177 पूजा कमेटियां सेन्ट्रल कमेटी में शामिल है। इनमें चन्दननगर के सर्वाधिक 144, भद्रेश्वर के 24 और चांपदानी के 11 पूजा कमेटी शामिल है। जगद्धात्री पूजा आगामी 18 नवंबर से यहां शुरू हो रहा है। 23 नवंबर को विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 62 पूजा कमेटियों को 230 लारी पर बिजली की सजावट के साथ चक्कर लगाने का प्रशासनिक ने अनुमति दी है।
दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 500 से अधिक सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रखेगी। इलाके में दोपहर दो बजे से सुबह चार बजे तक नो इंट्री लगा दी जाएगी। ताकि कोई चौपहिया वाहन प्रवेश न करें। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए ट्रामा केयर एम्बुलेंस , एम्बुलेंस , फायर बिग्रेड और मेडिकल सुविधा चौबीसों घंटे रहेगी।
मंत्री इंद्रनील सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जल्द ही देश- विदेश से चंदननगर की लाइटिंग देखने आने वालों सैलानियों के लिए एक रिसॉर्ट बनाने जा रही है जहाँ वे लोग सभी सुविधाओं के साथ ठहर सकेंगे । उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपया के अनुदान का सरकार ने चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट को मंजूरी दी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन रुपयों का उपयोग पुलिस और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में किया जायेगा।
