Read Time:1 Minute, 19 Second
(डेस्क): उत्तराखंड ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे में करीब 40 मजदूर अंदर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार जुटी हुई है। इनमें हुगली जिले के आरामबाग महकमे के पुरसूरा के भी दो मजदूर सैभिक पाखिरा और जयदेव प्रमाणिक शामिल हैं। सौभिक पुरसूरा के हरिनाखाली गांव का रहने वाला है। कोलकाता के आशुतोष कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा पूरा करने के बाद, वह उत्तराखंड में एक निजी कंपनी में काम करने लगे।
हादसे के बाद सौभिक के परिजनों ने कंपनी के आला अधिकारियों से बात की। लेकिन बेटे से उनकी सीधी बात नहीं हो पाई।
वहीं जयदेव पुरसूरा के नीमडांगी का रहने वाला है। हादसे के बाद जयदेव के परिजन भी बहुत चिंता में हैं।