Read Time:54 Second
हुगली, 11 नवंबर: हुगली जिले में सिंगुर थाना थानांतर्गत रतनपुर फ्लाईओवर पर खड़े एक ट्रक में शनिवार को आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया।
शनिवार को स्थानीय लोगों की नजर जलते हुए ट्रक पर पड़ी। इसके बाद लोगों ने दमकल को सुचित किया। सूचना पाकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को काबू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आग लगी वह खाली थी। प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रैक के बैटरी में शॉर्ट सर्किट होने कारण आग लगी। लेकिन खबर लिखे जाने तक आग लगने के सतीका कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था।