Read Time:1 Minute, 11 Second
हुगली, 10 नवंबर(डेस्क): रिषड़ा में कुल नौ घाट है, जहां उत्साह और उमंग के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ मनाया जाता है। इस वर्ष रिषड़ा फेरी घाट जिसका प्राचीन नाम तिलकराम दाॅ या भागा घाट था।

उस घाट पर आयोजित छठ उत्सव का वर्चुअल उद्घाटन 19 नवंबर की शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी।शुक्रवार को श्रीरामपुर के नवागत एसडीओ शम्भूदीप सरकार इस घाट का दौरा किया।

उनके साथ रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, रिषड़ा थाना के थाना प्रभारी संजय सरकार, रिषड़ा नगर पालिका के कई पार्षद उपस्थित थे। यहां के अन्य छठ घाटों में बागखाल घाट, केसी लाहा, प्रेम मंदिर घाट, ओड़िया घाट, हेस्टिंग्स घाट, वेलिंगटन घाट, बांसतला घाट का नाम उल्लेखनीय है।
