हुगली, 05 नवंबर(डेस्क)। केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल के लोगों को वंचित किए जाने के खिलाफ रविवार को हुगली जिले के श्रीरामपुर में तृणमूल कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफेंस में श्रीरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन गिरधारी साहा और श्रीरमापुर नगरपालिका के सात नंबर वार्ड के पार्षद और सीआईसी संतोष उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि किस प्रकार केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों के हक का पैसा मार कर रखा हुआ है। मनरेगा, आवास योजना सहित कई योजनाओं का पैसा केंद्र सरकार की ओर से पश्चिम बंगाल सरकार को नहीं दिया गया है जिसके कारण यहां के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। चेयरमैन गिरधारी साहा ने बताया कि दिल के निर्देश के अनुसार श्रीरामपुर शहर तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस प्रेस कांग्रेस का आयोजन किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा बंगाल का हक मिलने तक विभिन्न रूपों में तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ धनंजय