विजयनगरम, 29 अक्तूबर(डेस्क): आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले के कोठावलासा मंडल के अलमांडा-कंथकपल्ली में रविवार शाम हुए रेल हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पूर्वी तटीय रेलवे ज़ोन (ईसीओआर) के वाल्टेयर डिवीजन के विजयनगरम-कोथावलासा रेलवे खंड में अलामंदा और कंटाकपल्ली के बीच ट्रेन दुर्घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर निम्नलिखित हैं।
भुवनेश्वर–
0674-2301625, 2301525, 2303069
वाल्टेयर – 0891-2885914
बताया जा रहा है कि दो पैसेंजर ट्रेने आपस में टकरा गई, जिससे कई बोगियां बेपटरी हो गई। इस रेल हादसे में आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि हादसे में कितनी लोगों की मौत हुई है इसकी आधिकारिक पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हुई थी। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना लेकर कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।