Read Time:1 Minute, 17 Second
हुगली, 28 अक्तूबर(डेस्क): हुगली जिले के चुंचूड़ा में स्थित हुगली गर्ल्स हाई स्कूल में चोरी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे स्कूल के गार्ड हरिदास दास मंडल स्कूल में आए और लाइट बंद करने लगे। तभी उन्होंने देखा कि स्कूल के अंदर कई कमरों का ताला टूटा हुआ है़। गार्ड ने ने तुरंत प्रधानाध्यापिका और संचालन कमेटी के अध्यक्ष को सूचित किया।
इसके बाद देखा गया कि चोर प्रधान शिक्षिका के कमरे का ताला तोड़ कर लगभग 35000 रुपये नकद और सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। हालांकि चोर ने कई अन्य कमरों का भी ताला तोड़ दिया़ था। शिक्षण संस्थान में चोरी के बाद स्कूल प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।