हुगली, 27 अक्तूबर(डेस्क) : हुगली जिले चुंचूड़ा में शुक्रवार सुबह दिन दहाड़े एक महिला का पीछा कर उसके कान की बाली खींचकर स्नैचर फरार हो गए। घटना में महिला का कान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत चुंचूड़ा थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, रूपा घोष श्रीरामपुर से अपने घर चुंचूड़ा के सिंघी बागान लौट रही थीं। रूपा चुंचूड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर उतरीं और सीधे ऑटो स्टैंड पर गईं। वहां एक दुकान में रोल खरीदकर घर जाते समय बाइक सवार एक युवक ने उसका पीछा किया। विद्या भवन स्कूल के पास पहुंचते ही बदमाश ने महिला के कानों से दो बालियां तोड़ खींच लीं। महिला की चीख-पुकार पर स्कूल के पास मौजूद कई अभिभावक दौड़ पड़े। रूपा को लहूलुहान हालत में अस्पताल भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला ने चुंचूड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस इलाके की सीसीटीवी की जांचकर आरोपितों का पता लगाने की कोशिश में जुटी थी।