छपरा, 27 अक्तूबर(डेस्क): बिहार के छपरा जिले में भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ओर से जमके पत्थरबाजी हुई। इस घटना में आधे दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां इंटरनेट सेवा को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। सारण के एसपी और डीएम की रिपोर्ट पर गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। छपरा शहर समेत अनुमंडल क्षेत्र में आज से लेकर 29 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सोशल साइट्स सेवा को बंद कर दिया गया है। जिन सोशल साइट्स को बंद किया गया है, उसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प, गूगल समेत अन्य 12 प्लेटफार्म शामिल हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा गुजर रही थी इसी दौरान अचानक किसी बात को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। जिसके बाद मामला गंभीर होता गया और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने से दूसरे पक्ष के लोग भी उग्र हो गए।
समय रहते पुलिस प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया। एसपी गौरव मंगला खुद मौके पर पहुंचे और अपनी निगरानी में एक-एक प्रतिमा का विसर्जन कराया।