हुगली, 26 अक्तूबर(डेस्क): जिला प्रशासन की ओर से आयोजित द्वितीय दुर्गापूजा कार्निवल देखने के लिए गुरुवार को भारी भीड़ उमड़ी। इसमें जिले के अठारह पूजा कमीतियों ने हिस्सा लिया। आदिवासी महिलाओ के नाना प्रदेशों के नृत्य और झांकियों ने कार्निवल में चार चांद लगा दिया।
कार्निवल में राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, आरामबाग के सांसद अपरूपा पोद्दार, श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्त, चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, धनियाखाली के विधायक असीमा पात्र, जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, चंदनगर के पुलिस कमिश्नर अमित पी जवालगी, हुगली ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, डिप्टी मेयर मुन्ना अग्रवाल, मेयर इन काउंसिल शुभेन्दु बनर्जी, हुगली जिला परिषद के कर्माध्यक्ष सुबीर मुखोपाध्याय, गौरीकांत मुखर्जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।