Read Time:37 Second
देवघर, 24 अक्तूबर(डेस्क): झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार को ड्राइविंग के दौरान स्लेफी लेते समय एक कार अनियंत्रित होकर सिकटिया बैराज में गिर गया। इस एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई जबकि कार चालक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी देवघर के सारठ स्थित आसनसोल संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी तभी यह दुघर्टना हुई।
।