Read Time:1 Minute, 21 Second
कूचबिहार, 29 दिसंबर : माथाभांगा- 2 ब्लॉक के रुईडांगा ग्राम पंचायत के पूर्व दावागुड़ी इलाके में कीर्तन के दौरान खिचड़ी खाने से करीब 50 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। बीमारों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र में मेडिकल टीम भेजी गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात बेणेश्वर देव सिंह के घर पर कीर्तन का आयोजन किया गया था। इस दौरान गांव के लोगों में प्रसाद के रूप में खिचड़ी परोसा गया। खिचड़ी खाने के बाद शुक्रवार सुबह से कई लोगों की हालत बिगड़ गई जिसके बाद -आनन फानन में बीमारों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से कइयों को माथाभांगा जिला अस्पताल और एक को कूचबिहार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया।
