हुगली, 01 फरवरी: गत 18 जनवरी को रिषड़ा के गोसाई बागान इलाके में हुए शूटआउट(Rishra Shoot out) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गुरुवार शाम पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों के नाम जय कुमार राम (27) रोहित साव (29) और सूरज कुमार साव (30) हैं। आरोपित जय पहले गोसाई बागान इलाके में रहता था। फिलहाल वह वैद्यबाटी में रहता है। वहीं रोहित और सूरज गोसाई बागान इलाके के ही निवासी हैं। पुलिस एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस जल्द ही इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा कर सकती है।

दरअसल, गत 18 जनवरी की शाम रिषड़ा के गोसाई बागान इलाके में दीपक जायसवाल नामक युवक पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली थी। घटना में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस को हमलावरों की तालाश थी। मामले की गहनता से जांच करते हुए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला और हमलावरों तक पहुंची।
