Read Time:1 Minute, 12 Second
हुगली, 06 नवंबर(डेस्क): हुगली जिले में श्रीरामपुर थानांतर्गत वैद्यबाटी तारकेश्वर रोड पर सोमवार दोपहर एक ट्रक के चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक, जो वैद्यबाटी से सिंगुर की ओर जा रहा था, नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रही थी एक बाइक को टक्कर मार दी। लॉरी खाल में सड़क के किनारे पलट गई। एक युवक बाइक चला रहा था और उसके पीछे एक युवती बैठी थी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पाकर श्रीरामपुर थाना पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को श्रीरामपुर वॉल्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। ट्रक का चालक भाग निकला।