बेतिया:- नेपाल के रास्ते जाली नोटों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को सिकटा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए तस्करो के पास से 500 – 500 रूपये के 20 जाली नोट कुल 10 हजार रूपये पुलिस ने बरामद किया हैं।
मामले में सिकटा थानाध्यक्ष राज रौशन ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि नेपाल के रास्ते जाली नोट सहित दो तस्कर भारत में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के आलोक में कार्रवाई करते हुए इंडो नेपाल सीमा बॉर्डर के पास से शक के आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों की तलाशी लेने के क्रम में 500 रूपये के 20 नोट कुल 10 हजार रूपये जाली नोट बरामद किया गया हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मालदा गांव निवासी कमलेश तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी एवं सोफवा गांव निवासी बिकाऊ साह के पुत्र मोo सरफुदीन आलम के रूप में हुई हैं। दोनो नेपाल से जाली नोट लेकर आ रहें थें। पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।